रामनवमी को लेकर शहर में निकाला गया फ्लैग मार्च,अश्लील गाना बजाने वालों कि खैर नहीं…

Patna Desk

भागलपुर में रामनवमी को लेकर पुलिस अलर्ट मोड मे दिख रही है। वहीं आज पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च कर शांति व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दिया। ज़िले में आगामी पर्व त्यौहार को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से स्पेशल फ़ोर्स की भी तैनाती की गई है। आज का यह फ्लैग मार्च पुलिस लाइन से निकलकर पूरे शहर में पैदल कदमताल करते हुए भ्रमण किया ।

आज के इस फ्लैग मार्च में स्थानीय थाना की पुलिस के साथ रैफ के जवानों ने भी फ्लैग मार्च किया इसको लेकर भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने बताया कि रामनवमी के अवसर पर डीजे पर पूर्ण रूपेण पाबंदी रहेगी वही हमारे समाज में अश्लील गाने का कोई स्थान नहीं अगर रामनवमी जैसे त्योहार पर अश्लील गाने बजाए जाते हैं या शोभा यात्रा में अश्लील गाने बजाए जाते हैं तो वैसे संस्थानों पर कार्रवाई की जाएगी साथ ही उन्होंने कहा कि पीना लाइसेंस के कोई भी संस्थान शोभा यात्रा नहीं निकल सकती है उन्हें पहले जिला प्रशासन से लाइसेंस लेना होगा तभी वह शोभायात्रा निकालने के अधिकारी होंगे।

Share This Article