केसरवानी वैश्य सभा का मिलन समारोह का हुआ आयोजन,हुए कई कार्यक्रम

Patna Desk

भागलपुर,केसरवानी वैश्य सभा का मिलन समारोह देवी बाबू धर्मशाला में आयोजित की गई, इस सभा के आयोजन की शुरुआत भागलपुर की महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल पूर्व महापौर वीणा यादव शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ बिहारी लाल के अलावे केसरवानी वैश्य सभा के पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम का संचालन राकेश रंजन केसरी ने की।

वही कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा नृत्य गीत परहसन की प्रस्तुति की गई साथ ही महिलाओं के लिए क्विज और थ्रो बॉल जैसे मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दौरान मनोज कुमार केसरी दीपक केसरी राहुल केसरी भोला केसरी श्वेत केसरी गुड्डू केसरी अजय केसरी मनीष केसरी व केसरवानी वैश्य सभा के इस मिलन समारोह में सैकड़ो लोग मौजूद थे ।

Share This Article