भागलपुर जिले के सुल्तानगंज प्रखंड के असियाचक पंचायत के रामपुर गांव में श्रीं श्रीं 108 संकट मोचन हनुमान मंदिर निर्माण को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा एवं प्रांण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने के गांव के समाजसेवी सह युवा छात्र अभीषेक यादव उर्फ अभीषेक यदुवंशी के द्वारा गांव के हजारों महिला, सैकड़ों पुरुष ,गाजा , बाजा, दर्जनों घोड़ा शामिल होकर अजगैबीनाथ धाम पहुंचकर गंगा जल लेकर नाचते झुमते हुए रामपुर गांव पहुंचकर हनुमान मंदिर का निर्माण के लिए प्रांण प्रतिष्ठा कार्यक्रम करते हुए अखण्ड रामधुन का आयोजन किया गया.
इस दौरान हनुमान मंदिर के निर्माण कर्ता अमन यादव, सहयोग कर्ता विनोद यादव, रुपेश कुमार यादव, बासुकी यादव सहित इत्यादि रामपुर ग्रामवासी मौजूद थे.