भागलपुर घंटाघर स्थित साईं मंदिर से साईं बाबा की निकाली गई भव्य शोभायात्रा, किया गया नगर परिभ्रमण

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर घंटाघर स्थित साईं मंदिर से साईं नाथ की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई एवं पूरा नगर परीभ्रमण किया गया। बताते चलें कि साईं देव को पालकी में रखकर पूरे शहर के लिए पालकी यात्रा निकाली गई, बाजे गाजे व जीवंत झांकी के साथ साईं बाबा का दर्शन शहर के लोगों ने किया। साईं नाम का जाप करते हुए भक्तों ने साईं भक्ति का परिचय दिया, शिरडी वाले साईं बाबा आया है तेरे दर पर सवाली, साईं नाथ साईं नाथ, साईं बाबा तू हमेशा मेरे साथ रहे जैसे गानों से माहौल साईंमय हो गया। श्री साईं मंदिर की ओर से साईं पालकी यात्रा का आयोजन आज काफी भव्य रूप में निकाला गया। बाजे गाजे के साथ साईं के भजन कीर्तन करते हुए बच्चे बड़े सभी साईं पालकी के साथ नगर भ्रमण करते काफी उत्साहित नजर आए।

सबसे पहले साईं बाबा का पूजा अर्चना उसके बाद पालकी यात्रा निकाली गई। पालकी यात्रा भागलपुर घंटाघर चौक होते हुए स्टेशन चौक होते हुए कोतवाली होते हुए अपने मंदिर परिसर लाया गया। इस दौरान भक्त साईं बाबा की भक्ति में लीन होकर साईं का नाम लेते दिखे। साथ ही साईं बाबा का स्वागत फूलों की वर्षा करते हुए दिखे, आरती की थाल सजी हुई थी लोग काफी श्रद्धा पूर्वक इस पालकी यात्रा में भक्तिमय होकर शराबोर दिख रहे थे।


मीडिया से बात करते हुए मंदिर के पुजारी चंद्रशेखर जी ने कहा वैश्वीक महामारी कोरोना के कारण हमलोग इस बार बहुत ज्यादा भव्य प्रदर्शनी तो नहीं करने जा रहे हैं परंतु उनके पूजा -अर्चना , अभिषेक में कोई कमी नहीं रही। नगर भ्रमण में लोग कम भले ही दिख रहे हैं लेकिन अपने घरों से सारे लोग साईं बाबा को याद कर रहे हैं और उनकी भक्ति में डूबे हुए हैं। हमलोगों ने भी मंदिर परिसर में कोरोना को ध्यान में रखते हुए कोरोना गाइडलाइंस को भक्तों को पालन कराने की बार-बार चेतावनी दे रहे हैं।

Share This Article