मुंगेर में शहीद भगत सिंह जयंती के पूर्व दिवस पर शहर में रैली निकाली गयी. रैली की शुरूआत भगत सिंह चौक पर तिरंगा बैलून उड़ाकर किया गया. यह रैली शहर के मुख्य मार्गों से गुजरा और भगत सिंह चौक पर पहुंच कर समाप्त हुआ. जहां संगठन के लोगों ने भगत सिंह के प्रतिमा पर पुष्पवर्षा की. बाद में उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और समाज हित में काम करने का संकल्प लिया. इस मौके पर वीर विक्रम सिंह ने कहा कि यह गैर राजनैतिक संगठन है. यह पूरी तरह से सामाजिक संगठन है.
जो मुंगेर के उत्थान, समाज में फैले कुरूतियों, अन्याय, गरीबों और शोषितों के अधिकारों की रक्षा करेंगी।दबे-कुचलों को इंसाफ दिलाने के लिए संघर्ष करेंगी. इस संगठन का उद्देश्य समाज में आपसी सौहार्द को कायम रखना है। रैली में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ ही चिकित्सक, स्वय सेवी संगठन के प्रतिनिधि, खास कर युवा पीढ़ी ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। वही इस रैली निकालने का मुख्य उद्देश्य संगठन के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाना है.