पटना में हथियारों का जखीरा बरामद, AK-47 समेत आधा दर्जन गिरफ्तार

Jyoti Sinha

राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस और बिहार एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र के चौरासी गांव में देर रात छापेमारी की गई, जिसमें पुलिस ने AK-47 राइफल और दो दर्जन से अधिक जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इस दौरान करीब आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

रातभर चला अभियान

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बालू माफिया से जुड़े कुछ कुख्यात अपराधी चौरासी गांव में छिपे हुए हैं। इसी सूचना पर पटना एसएसपी के निर्देश पर पुलिस और एसटीएफ की टीम ने शनिवार देर रात गांव में छापेमारी अभियान चलाया। घंटों तक चली इस कार्रवाई के दौरान हथियार और गोलियां बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया।

हथियारों की बड़ी बरामदगी

पुलिस ने एक घर से एके-47 राइफल के साथ दो दर्जन गोलियां बरामद कीं। बरामदगी की जानकारी मिलते ही एसएसपी खुद मौके पर पहुंचे और पूरे ऑपरेशन की जानकारी ली। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई बेहद अहम है और इस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

पटना पुलिस ने कहा है कि पूरा विवरण प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जल्द साझा किया जाएगा।

Share This Article