भागलपुर के घंटाघर स्थित सदर अस्पताल के पीछे भीषण आग लग गई आग लगने से घंटाघर चौक पर अफरातफरी मच गई ।आग की लपेट इतनी तेज थी कि देखते-देखते पास के फल दुकान में आग फैल गई ।
स्थानीय दुकानदार ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।हालांकि अभी आग लगने के कारण पता नहीं चल सका है।आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनो पूर्व भी इसी जगह भीषण आग लगी थी जिसमें सदर अस्पताल में रखें कई खराब एम्बुलेंस जलकर राख हो गया था।