मुंगेर जिला अन्तर्गत कोतवाली थाना क्षेत्र के नीलम चौक पानी टंकी के पास शैलेन्द्र केसरी का एक गोदाम था जहां चिप्स , कुरकरे चॉकलेट इत्यादि का स्टॉक रखा हुआ था। जहां एकाएक किसी कारण वश आग लग गई। जब गोदाम से धुंआ निकलने लगा तो स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना उसके मालिक को दी गई । जहां फिर स्थानीय लोगों के द्वारा अपने अपने साधन से आग बुझाया जाने लगा और अग्निशमन दल को इस बात की 101 पर सूचना दी गई।
वहीं सूचना पे तत्काल अग्निशमन को छः बड़ी गाड़ियो ने पहुंच काफी मशक्कत के बाद आग पे काबू पाया । पर तब तक आग ने लाखों की संपत्ति जला कर राख कर दी थी । इस आगलगी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस गोदाम मे 3- 4 साल पूर्व भी आग लग गया था । और गोदाम मालिक को मन भी किया गया था कि इस रिहायशी से अपने गोदाम को दूर ले जाए पर वो नहीं माने और देखिए यह घटना पुनः घट गया । वहीं गोदाम मालिक ने बताया कि अभी जो आग लगा वो किस कारण लगा उसका पता नहीं है ।