फोरलेन में काम के दौरान रोड रोलर से मजदूर की हुई मौत

Patna Desk

भागलपुर के अकबरनगर थाना क्षेत्र में फोर लाइन में हो रहे काम के प्लांट में एक रोड रोलर ने एक युवक को कुचला मौत वहां पर काम कर रहे हैं मजदूरों का कहना था कि जब इसकी सूचना बड़े अफसर को दी गई उसके बाद मौके पर ज्ञानी घटनास्थल पर पुलिस आई और उसे जल्दी बाजी में अस्पताल ले जाना था मगर पुलिस उसे थाने ले गई जहां पर उसकी मौत हो गई अगर सही समय पर यानी घटना स्थल से उसे अस्पताल ले जाया जाता तो शायद वह बच सकता था इसको लेकर भागलपुर में पोस्टमार्टम कराने आए अमृत मजदूर के दोस्तों ने साथियों ने कुछ देर हंगामा किया,


मृतक का नाम मिथिलेश कुमार मधेपुरा का रहने वाला था मजदूरी कर पढ़ाई करता था.

Share This Article