NEWSPR DESK- सेंट्रों कार से बड़ी संख्या में मिली शराब की बोतल, शराब के धंधेबाजों की धड़-पकड़ के लिए चलाए जा रहे छापामारी अभियान के तहत शुक्रवार की देर रात उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी।
पटना सिटी के भद्र घाट में शराब की खेप ले जा रहे सेंट्रो कार को विभाग की टीम ने पकड़ लिया। हालांकि चालक फरार हो गया। कार से बड़ी संख्या में शराब की बोतल मिली है।
गिनती देर रात तक की जा रही थी। उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त किशोर कुमार साह ने बताया कि भद्र घाट पर जांच के क्रम में रात दस बजे एक सेंट्रो कार को रोका गया। कार रोकते ही चालक फरार हो गया। कार की जांच की गई तो विदेशी शराब मिली। वहीं बेउर , हरिश्चंद्रनगर, आशोपुर और गर्दनीबाग में भी शुक्रवार को छापामारी अभियान चलाया गया।
छापामारी के तहत शुक्रवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। एक धंधेबाज फरार होने में सफल होे गया। छापामारी में बड़ी मात्रा में शराब जब्त किया गया।