नक्सलवाद पर बड़ा प्रहार! बेगूसराय में 50 हजार का इनामी नक्सली ढेर, दो सहयोगी गिरफ्तार

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। बिहार में नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। बेगूसराय जिले के तेघड़ा इलाके में हुई मुठभेड़ में 50 हजार रुपये का इनामी नक्सली मारा गया, जबकि उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार, मारा गया नक्सली प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) का सक्रिय सदस्य था। उसकी पहचान उत्तर बिहार केंद्रीय जोनल कमेटी के सचिव दयानंद मलाकार उर्फ छोटू के रूप में हुई है, जो लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था।

बिहार पुलिस के विशेष कार्य बल (STF) द्वारा जारी बयान के मुताबिक, बुधवार शाम गुप्त सूचना के आधार पर STF और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने तेघड़ा क्षेत्र में अभियान चलाया। इसी दौरान पुलिस को देखते ही मलाकार अपने साथियों के साथ भागने लगा और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में दयानंद मलाकार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मुठभेड़ में किसी भी पुलिसकर्मी के घायल होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने घटनास्थल से एक 5.56 एमएम, इंसास राइफल, एक देसी पिस्तौल, 25 जिंदा कारतूस सहित 15 खोखे बरामद किए हैं।

पुलिस के मुताबिक, दयानंद मलाकार 14 से अधिक आपराधिक मामलों में वांछित था और उत्तर बिहार में हुई कई नक्सली घटनाओं में उसकी सक्रिय भूमिका रही है। सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई को नक्सल नेटवर्क के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है और इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।

Share This Article