NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में नवरात्रि पर सिंचाई विभाग के कर्मचारी की अनूठी आस्था देखने को मिल रही। संग्रामपुर प्रखंड के प्रताप मठिया निवासी उमाशंकर सिंह नवरात्रि पर माँ भगवती का अनोखा अनुष्ठान कर रहे। वह अपने सीने पर कलश रख कर माँ भगवती की उपासना कर रहे हैं। भक्त उमाशंकर सिंह शहर के बैंक रोड भवानी जिरात स्थित सियाराम के शोरूम के उपर अपने आवास पर अनुष्ठान कर सीने पर कलश रखे है।
वह पिछले आठ वर्षों से प्रत्येक नवरात्रि पर अन्न और जल त्याग कर माँ भगवती की उपासना कर अनुष्ठान करते हैं। सिंह मोतिहारी में ही सिंचाई विभाग में नौकरी भी करते है। सिंह के सीने पर कलश रखने की खबर जानने पर कई श्रद्धालू उनके आवास पर पहुँच पूजा अर्चना कर रहे। उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ भी उमड़ रही है।
बता दें कि मोतिहारी शारदीय नवरात्र गुरुवार से शुरु हो गए हैं। नवरात्र में लोग अलग- अलग तरह से अनुष्ठान करते हैं। घरों में कलश स्थापना होती है। कुछ लोग पूरे नौ दिन, तो कुछ लोग चढ़ती उतरती यानी पहली और अष्टमी को उपवास रखते हैं। नौ दिन तक हर रोज भव्य तरीके से मां दुर्गा की पूजा की जाती है।
मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट