भागलपुर से एक अजीबोगरीब तस्वीर सामने आई है एक सरकारी बस धू-धू कर जल रहा है और सैकड़ो लोग बने हुए हैं तमासबिन , ताजा मामला भागलपुर के औद्योगिक प्रक्षेत्र जीरो माइल थाना के सामने बस स्टैंड का है, गुरुवार की देर शाम अचानक एक सरकारी बस में भीषण आग लग गई।देखते ही देखते बस पूरी तरह जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त बस में सवार कोई यात्री नहीं थे।नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।आशंका जताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है।
हालांकि समय रहते पुलिस ने घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी। सूचना के बाद अग्निशमन विभाग की पांच गाड़ियां अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंची और आग पर कड़ी मक्कशत के बाद काबू पाया।इधर,घटना की जानकारी के करीब आधे घंटे में बस पर लगी आग को काबू पा लिया गया वहीं,इस घटना में कोई हताहत होने की सूचना नहीं है।जिस जगह हादसा हुआ उस जगह करीब आधा दर्जन से अधिक बस लगी हुई थी,किसी तरह सभी बस को घटनास्थल से दूर हटाया गया। वहीं कुछ देर के लिए घटनास्थल के समीप बस स्टैंड में अपरातफरी का माहौल हो गया। क्योंकि घटनास्थल और जीरोमाइल थाना महज 20 मीटर की दूरी पर है मामले को लेकर अग्निशमन पदाधिकारी नागेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि जीरो माइल थाना SHO के द्वारा जानकारी दी गई की बस में आग लग गई है।सूचना के बाद दो बड़े वाहन को भेजा गया फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है आशंका है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से हादसा हुआ है।