भागलपुर के मुजाहिदपुर फीडर में भीषण आग लग गई आज की लपटें इतनी तेज थी कि आग पर काबू पाना काफी परेशानी भरा संभव हो रहा था.तभी वहां के कर्मियों ने व आसपास के लोगों ने अग्नि समन विभाग को कॉल किया.
तत्परता दिखाते हुए अग्निशमन विभाग की टीम मुजाहिदपुर फीडर पहुंची और तकरीबन 1 घंटे के मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, हालांकि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है वहीं इसकी सूचना स्थानीय थाने को दे दी गई है विभाग को इस आगजनी से अंदाजा लगाया जा रहा है कि लाखों की छती हुई है।