NEWSPR डेस्क। बिहार के जहानाबाद में मंगलवार को अगलगी की दो बड़ी घटनाओं सामने आई है जिससे लोग सकते में आ गये हैं. अगलगी की पहली घटना शहर के नामचीन हार्डवेयर व्यवसायी अबू हंजला की ग्लास किंग के गोदाम में घटी, जहां पचास लाख से अधिक का हार्डवेयर का सामान जलकर खाक हो गया. वहीं, दूसरी घटना कैडोना ओपी के भिठिया गांव की है, जहां खलिहान में आग लगने से लाखों रुपये की फसल जलकर राख हो गई.
मिली जानकारी अनुसार जिला मुख्यालय स्थित फिदा हुसैन रोड के समीप ग्लास किंग के गोदाम में भीषण आग लग गयी. घटना की सूचना पाकर मौके पर दो दमकल की गाड़ियां पहुंची. छत पर बने गोदाम से आग की काफी तेज लपट निकल रही थीं, ऐसे में फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया.
हालांकि, जब तक आग बुझाया गया, तब तक 50 लाख रुपये के समान जल कर नष्ट हो गया था. इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि पास के एक होटल में बारात आई हुई थी, जो देर रात आतिशबाजी कर रहे थे. आतिशबाजी से निकली चिंगारी से आग लग गई. हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. ऐसे में फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
इधर, कैडोना ओपी के भिठिया गांव में शॉट सर्किट से उपेंद्र शर्मा समेत दो किसान के खलिहान में आग लग गई, जिससे कई क्विंटल धान जलकर राख हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताते चले कि दो दिन पूर्व भी शहर के एक कबाड़ी दुकान में भीषण अगलगी की घटना हुई थी.