भागलपुर पीरपैंती प्रखंड के टोपरा टोला में हड़कंप मच गया, जब तीन गौशालाओं में भीषण आग लग गई आग इतनी तेजी से फैली कि चार गायों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि कई अन्य गायें गंभीर रूप से झुलस गईं आग लगने की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की भरसक कोशिश की लेकिन आग की भयावहता इतनी अधिक थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया.
गौशाला के अंदर बंधे मवेशियों को निकालना भी मुश्किल हो गया और देखते ही देखते पूरा गौशाला जलकर खाक हो गया मौके पर दमकल की टीम के पहुंचने से पहले ही लाखों की संपत्ति आग की भेंट चढ़ चुकी थी गौशाला मालिक के मुताबिक इस हादसे में पांच लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है चारा, टीन की छत, बांस-बल्ले और घर का सामान पूरी तरह जल चुका हैफिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है घटना की जानकारी मिलते ही पीरपैंती पुलिस और पशु चिकित्सक मौके पर पहुंच गए हैं और झुलसी हुई गायों के उपचार का काम शुरू कर दिया गया है वहीं प्रशासनिक जांच जारी है