अररिया में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रचार-प्रसार को लेकर की गई बैठक

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये विभागीय निदेश के आलोक में शुक्रवार को समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभाकक्ष में जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यशाला में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत स्कूली शिक्षा पद्धति की प्रणाली, शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया, अहर्ता, विद्यालय कॉन्प्लेक्स प्रबंधन का स्वरूप, आंगनबाड़ी, उच्च शिक्षा/महाविद्यालयों में गुणवत्ता बढ़ाना, छात्रों को सिलेबस चुनने की आजादी, 9वीं कक्षा से विदेशी भाषा को सिलेबस में शामिल करने, बच्चों को ऑनलाइन व डिजिटल शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण, ऑनलाइन शिक्षक मंच इत्यादि की जानकारी पीपीटी के माध्यम से दी गई। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड से उच्च विद्यालय के प्रचार्य, शिक्षा प्रेमी आदि शामिल हुए।

Share This Article