NEWSPR DESK PATNA- नया साल छपरा के लोगों के लिए बड़ी सौगात लेकर आया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने छपरा में अत्याधुनिक बस स्टैंड बनाने का ऐलान किया है। यह बस स्टैंड आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा। इसमें रात्रि विश्राम के लिए रेस्ट रूम, स्वच्छ पेयजल, और शौचालय की उत्तम व्यवस्था होगी। इसके अलावा, बाइक, ऑटो, टैक्सी और कार के लिए अलग पार्किंग क्षेत्र बनाया जाएगा, जिससे यात्रियों को पार्किंग की सुविधा मिल सके।
शहर में बनने वाले नए बस स्टैंड का निर्माण छपरा जंक्शन के उत्तर दिशा में किया जाएगा। जहां से बस, बिंद टोलिया के रास्ते फोर लाइन तक आसानी से जाएगी। वहीं फोर लाइन के माध्यम से बस अपने गंतव्य स्थान तक आसानी से आवागमन कर सकती है। यहां पर बस स्टैंड के निर्माण होने से छपरा शहर में बड़ी वाहनों का आवागमन नहीं होगा, जिससे जाम जैसे समस्या से लोगों को निजात मिलेगा।इस वक्त यात्री बस स्टैंड में विश्राम करने के लिए व्यवस्था नहीं है। इस वजह से यात्री इधर-उधर भटकते हैं। ऐसे यात्रियों के लिए विश्राम भवन का भी निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नया बस स्टैंड बड़े शहरों की तरह सभी व्यवस्था से लैस रहेगा।