भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र के समीप जीछो चौक से आगे दुर्गा स्थान पोखर के पास एक मोटरसाइकिल सवार की ट्रक से जोरदार टक्कर लगने से बुरी तरह घायल हो गया , उसके दाहिने हाथ छाती और माथे में बुरी तरह चोट लगी उसके सिर का परखच्चा उड़ गया हालांकि कुछ लोगों ने उसे ऑटो में बिठाकर मायागंज लाया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान भागलपुर जिला अंतर्गत नाथ नगर मधुसुदनपुर के बादरपुर गनौरा का रहने वाला महेंद्र मंडल के 26 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ सनी के रूप में हुई है, अभिषेक की शादी अभी नहीं हुई थी ,अभिषेक कुमार उर्फ सन्नी बायपास रोड स्थित रेपो एजेंसी में काम किया करता था, जिस गाड़ी पर किस्त गिर जाता था उसे गाड़ी को वह पड़कर एजेंसी को सुपुर्द करने का काम करता था।
वह सुबह 7:00 ही घर से अपने पिताजी को यह कह कर निकला कि मैं जल्दी आ रहा हूं जो भी घर का काम है आकर निपटा दूंगा, लेकिन उसकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। अभिषेक दो भाई चार बहन में छोटा भाई था, अभिषेक के पिता महेंद्र मंडल मजदूरी का काम किया करते हैं, जिस ट्रक से युवक की मौत हुई है उस ट्रक का नंबर है JH02 BL8050. ट्रक काफी तेजी से गोराडीह की ओर जा रहा था और अभिषेक मोटरसाइकिल से दूसरे तरफ से आ रहा था दोनों के बीच जोरदार टक्कर हुई और अभिषेक बुरी तरह घायल हो गया जिससे उसकी मौत हो गई, इससे अभिषेक का पूरा परिवार सदमे में है उनके दोस्त चिल्ला चिल्ला कर रोते हुए कह रहे हैं लौटकर आ जाओ भाई कहां चले गए , जिस रेपो एजेंसी में काम करता था वहां के भी लोग यह घटना सुनकर काफी दुखी हैं। घटनास्थल पर लोदीपुर थाना के पुलिस पहुंचकर सबको अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है वही जिस ट्रक से यह घटना हुई है उसे जप्त कर लिया है, साथ ही चालक भी गिरफ्तार है। वहीं परिजनों एवं उनके मित्रों का कहना है उसे जल्द मुआवजा मिले। और दोषियों को सजा मिले।