पटना पुलिस का नया रूप, वर्दी उतार कमर में गमछा लपेटे पहुंच गई छापेमारी करने…

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ छापेमारी करने गई पटना पुलिस टीम को अपनी वर्दी उतारनी पड़ी. वर्दी उतारकर अंडरवियर में पुलिस ने छापेमारी की तस्वीर पटना पुलिस की है जब शराब कारोबारियों को पकड़ने के लिए पुलिस वर्दी उतार कर नदी में कूद गई।

मामला पटना से सटे बिहटा इलाके का है. जहां सोन दियारा इलाके में शराब कारोबारियों को पकड़ने के लिए पटना पुलिस टीम अपनी पैंट उतारने को मजबूर हो गई. शराब के ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस को देख कर शराब कारोबारी भी भाग खड़े हुए.

जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम जहां छापेमारी करने पहुंची थी उस इलाके में बीच में ही एक नदी पड़ती है। इसलिए उस नदी को पार करने के लिए पुलिस वालों को अपनी पैंट उतारनी पड़ गई। पटना पुलिस ने इस कार्रवाई में भारी मात्रा में शराब जब्त किया है।

पुलिस द्वारा शराब की भट्ठियों को नष्ट भी किया गया, शराब का धंधा करनेवालों ने पुलिस का नाक में दम कर रखा है. दअरसल सोन तटीय गांवों में पुलिस की छापेमारी के बाद भी अवैध शराब का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा. खासकर तारेगना गांव जो सोन नदी के बीचोबीच स्थित है वो जगह कारोबारियों के लिए सेफ जोन है. क्योंकि वहाँ जाने का रास्ता दुर्लभ है.

पुलिस किसी तरह इन अवैध शराब कारोबारियों को पकड़ने पहुँचती तो है उसके पहले कारोबारी फरार हो जाते हैं. नतीजा पुलिस के हाथ सिर्फ शराब हाथ लगती है.

बिहटा पुलिस ने तारेगना में छापेमारी की और सैकड़ो लीटर अवैध देसी शराब को नदी में बहा दिया। वहीं शराब बनाने वाले उपकरण को नष्ट कर दिया।

Share This Article