समस्तीपुर में उभर रहा था बैंक लूटेरों का नया गिरोह, youtube पर वीडियो देख 3 बैंक लूट को दिया अंजाम, जानें कैसे आया शिकंजे में

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। समस्तीपुर में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 3 बैंक लूटकांड का खुलासा किया है। 4 लुटेरों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिले के मुसरीघरारी स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में हथियार के बल पर अपराधियों ने करीब 17 लाख रुपये लूट की वारदात को अंजाम दिया था। लूट की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की। पुलिस पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में डीआईयू टीम मामले की जांच कर रही थी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली की NH-28 पर अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिये जुटे हैं। तत्काल एक टीम का गठन कर छापेमारी की गई। पुलिस ने दो लोडेड पिस्टल के साथ 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पूछताछ के बाद उजियारपुर थाना इलाके में सभी आरोपियों के घर पर छापेमारी की, जहां से लूट के 11 लाख से अधिक रूपये बरामद किये गये। इनमें नये करेंसी नोट, बैंक के कागजात, सील रूपये के बंडल भी शामिल है। इनके घर से लूट के दौरान पहने गए कपड़े, घड़ी, हेमलेट भी बरामद हो चुका है।

SBI जितवारपुर और दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक लूट का भी हुआ खुलासा : पुछताछ एवं प्राप्त साक्ष्य से यह भी स्पष्ट हुआ है कि इसी गैंग ने 3 मार्च को जितवारपुर स्थित SBI बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसके अलावा पिछले साल 17 नवंबर को विशनपुर स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में भी लूट की थी। पुछताछ से यह भी स्पष्ट हुआ है कि यह एक नया गिरोह उभर रहा था जो सिर्फ बैंक को ही टारगेट करता था। पहचान छुपा रहने के लिए हेमलेट/मास्क का प्रयोग करता था। लूट से संबंधित वीडियों ये लोग यू-ट्यूब पर देखा करते थे तथा उसी अनुसार प्लान तैयार कर घटना करके शांत बैठ जाते थे।

» गिरफतार अपराधियों का नाम-पता:-
01. राकेश कुमार पे० दिपन सिंह
02. प्रमोद कुमार पेराम खेली सिंह
03. सुधिर उर्फ घंटी पे0 लक्ष्मी साह
04. मोनू कुमार पे० महेश सिंह सभी ग्राम कोरबद्धा पतैली थाना उजियारपुर जिला समस्तीपुर ।

» बरामद सामान:-
01. बैंक से लूटे गए रूपये कुल 11,10,100/-
02. घटना में प्रयुक्त 02 पिस्टल, कारतुस-04
03. लोहे का बना एक अन्य हथियार-01
04. घटना के समय पहना गया कपड़ा/घडी/हेलमेट
05. एस0बी0आई0 बैंक से लूटा गया मोबाईल।
06. अभियुक्तो के पास से मोबाईल-04

छापेमारी के अनुसंधान टीम:-
01. प्रीतिश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर
02. पु०नि० विकम आचार्य, पु०नि० सदर अंचल
03. पु0अ0नि0 संजय कुमार, थानाध्यक्ष मुसरीघरारी
04. पु0अ0नि0 विश्वजीत कुमार, थानाध्यक्ष उजियारपुर
05. पु0अ0नि0 के0सी0 भारती, प्रभारी थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थाना
06. पु0अ0नि0 मुकेश कुमार, मुसरीघरारी थाना
07. पु0अ0नि0 संदीप पाल, डी0आई0यू0 ०
08. पु0अ0नि0 अनिल कुमार, डी0आई०यू०
09. स0अनि0 रजनीश कुमार, मुसरीघरारी थाना
10. छापेमारी टीम में शामिल 20 कांस्टेबल
11. सि0 अरबिन्द कुमार, डी0आई0यू0 टीम से।

 

 

Share This Article