‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में पोपटलाल की लाइफ में नई ट्विस्ट, रंभा की एंट्री

Jyoti Sinha

टीवी का सुपरहिट शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ अब 17 साल पुराना हो चुका है, लेकिन असित मोदी का यह शो दर्शकों को अभी भी बोर नहीं करता। हर एपिसोड में नए ट्विस्ट और मजेदार कहानी देखने को मिलती है। हाल ही में शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें पोपटलाल की कहानी में नया मोड़ नजर आ रहा है।

क्या सच में पोपटलाल की जिंदगी में आई अप्सरा?

प्रोमो में दिखाया गया है कि पोपटलाल अपने घर में अकेले बैठे हैं और अपनी होने वाली पत्नी के बारे में सोचते हैं। वह कहते हैं, “कहां हो मेरी जीवनसंगिनी?” तभी उनके दरवाजे पर एक महिला खटखटाती है। महिला खुद को रंभा बताती है। पोपटलाल खुशी से कहते हैं, “हे भगवान! आपने मेरी प्रार्थना इतनी जल्दी सुन ली और अप्सरा भेज दी।” महिला उन्हें बताती है कि वह अप्सरा नहीं, बल्कि रंभा है।

दर्शकों की प्रतिक्रियाएं

शो का यह नया प्रोमो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। यूजर्स ने मजेदार कमेंट किए हैं:

  • “इस बार पोपटलाल की शादी करवा दो।”
  • “अगर पोपटलाल के लिए दुल्हन नहीं ला सकते तो दया भाभी को ले आओ।”
  • “रंभा का असली नाम क्या है?”
  • “अब रंभा से ही पोपटलाल की शादी करवा दो।”
  • “पोपटलाल को कोई लड़की क्यों नहीं मिलती?”
  • “पोपटलाल भाई, रंभा से शादी कर लो।”

इस प्रोमो से साफ है कि पोपटलाल की लव लाइफ में अब नया ट्विस्ट आने वाला है और दर्शक बेसब्री से अगले एपिसोड का इंतजार कर रहे हैं।

Share This Article