NEWS PR डेस्क : भागलपुर जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के कोलगामा इलाके में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मृत्युंजय यादव के रूप में की गई है।
पुलिस ने आरोपी के पास से एक देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस, 14 ग्राम स्मैक, दो मोबाइल फोन और 2260 रुपये नकद बरामद किए हैं। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मृत्युंजय यादव अवैध हथियार लेकर इलाके में घूम रहा है और किसी आपराधिक घटना को अंजाम दे सकता है।
सूचना मिलते ही सुलतानगंज थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके में घेराबंदी की और संदिग्ध को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से अवैध हथियार और नशीले पदार्थ सहित अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ।
मामले को लेकर सिटी एसपी शैलेंद्र सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास रहा है और वह पहले भी कई आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी के पास हथियार कहां से आया और उसके पीछे क्या मंशा थी।
सिटी एसपी ने कहा कि जिले में अपराधियों और अवैध हथियारों के खिलाफ लगातार सख्त अभियान चलाया जा रहा है। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।
भागलपुर से शयामानंद सिंह की रिपोर्ट…..