बिहार महादलित विकास मिशन के तहत एकदिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

Patna Desk

भागलपुर,बिहार सरकार द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विभाग मिशन के तहत सभी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में विकास योजना के अच्छाधन हेतु विशेष विकास सिविर के आयोजन संबंधित प्रशिक्षण हेतु एकदिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन भागलपुर के समीक्षा भवन में किया गया.

जिसकी अध्यक्षता भागलपुर के जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने किया इस कार्यक्रम में संबंधित सभी पदाधिकारी मौजूद थे जिलाधिकारी ने कहा कि जिला स्तरीय कार्यशाला से बिहार महादलित विकास मिशन के तहत हो रहे अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में इन योजनाओं का लोगों तक लाभ मिले यह तब संभव है जब हम लोग खुद इस योजनाओं को समझ पाएंगे तभी हम सामने वालों को समझा पाएंगे वहीं जिलाधिकारी ने इस जिला स्तरीय कार्यशाला से होने वाले लाभ के बारे में बताया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के लिए बिहार सरकार ततपर है उम्मीद है यह मिशन कारगर सिद्ध होगा और इससे लोगों को काफी हद तक फायदा मिलेगा।

Share This Article