कैमूर,अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर बारे इटाधी भभुआ स्थित संयुक्त श्रम भवन कैमूर में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय भभुआ विधायक भारत बिंद, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुमन सौरव , भाजपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश पांडे, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज जायसवाल , जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठसुनील बिंद, जदयू प्रखंड भभुआ 20 सूत्री उपाध्यक्ष मनीष पटेल , व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा से विजय चौरसिया, सचिव जिला औद्योगिक संघ विकास तिवारी उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि भभुआ सदर विधायक भरत बिंद द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। उपस्थित कलाकारों द्वारा स्वागत गान भी गया गया। भरत बिंद ने बच्चों की शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए बाल शिक्षा से जुड़ने एवं बाल श्रम से दूर रहने हेतु लोगों को जागरूक किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुमन सौरभ द्वारा भी इस मौके पर लोगो को उनके अधिकारों को जानने एवं विधिक सेवा का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया। उनके द्वारा लोक अदालत के माध्यम से विवादों के निपटारे हेतु भी उपस्थित जनता को जागरूक किया। कार्यक्रम में लगभग 300 से ज्यादा श्रमिकों की उपस्थिति रही जिनके बीच विभिन्न योजनाओं के लाभुक भी उपस्थित रहे जिन्हें डमी चेक का वितरण भी किया गया।
साथ ही जिला में कार्यरत विभिन्न उद्योगों के सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले कई संस्थाओं के नियोजन तथा श्रमिक भाई बहन मौजूद रहे जिन्हें उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र व तौलिया देकर सम्मानित भी किया गया । कार्यक्रम का उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर सभी श्रमिकों भाई बहनों तथा आम जनता को विभिन्न श्रम अधिनियमों एवं श्रम संसाधन विभाग की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने से संबंधित था । कार्यक्रम में किशोर एवं बाल श्रम प्रतिषेध एवं विनियमन अधिनियम 1986 के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई तथा लोगों को बाल श्रम के विरुद्ध जागरूक एवं संवेदनशील होने के लिए बताया गया।कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।मौके पर श्रम अधीक्षक चंदन कुमार समेत सभी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी एवं कार्यालय कर्मी उपस्थित रहे।