NEWSPR डेस्क। झारखंड की उपराजधानी दुमका में कांग्रेस समर्थक पुष्पा हिम्मत सिंहका की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. उनके ही भतीजे रॉकी ने गोली मारी है. बताया जाता है कि आपसी विवाद की वजह से पुष्पा की जान ली गई हैं।
कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता पुष्पा की मेन रोड में बक्से की दुकान है. दुकान के बगल में ही उनके भतीजे रॉकी हिम्मत सिंहका की भी बक्से की दुकान थी. इसी वजह से दोनों में तकरार होती रहती थी. चार साल के दौरान कई बार दोनों परिवार थाना पहुंचे, लेकिन कभी इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई.
शनिवार को दोपहर 12 बजे के करीब पुष्पा दुकान में एक सोलर प्लेट को साफ कर उसे दुकान में रख रहीं थीं. इसी दौरान रॉकी ने नजदीक आकर उन्हें गोली मार उनकी हत्या कर दी। इस घटना के बाद पुष्पा की दुकान में घुसकर रॉकी ने उनके पति रामचंद्र हिम्मत सिंहका और उनके बेटे पर भी हमला किया. गोली भी चलायी, लेकिन दोनों बच गये.
घटना को अंजाम देने के बाद रॉकी फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने पुष्पा को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दिन-दहाड़े गोली चलने की घटना के बाद मेन रोड और दुमका मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में भीड़ इकट्ठा हो गयी. घटना की पड़ताल के लिए एसपी अंबर लकड़ा खुद वारदात स्थल पर पहुंचे.