बेगूसराय में मुर्गे से भरी पिकअप वैन पलटी, पुलिस के पहुंचने से पहले भीड़ ने लूटे 300 मुर्गे

Patna Desk

NEWSPRडेस्क। बेगूसराय में मुर्गा लूटने की उस वक्त होड़ सी लग गई जब लोगों को पता चला की मुर्गे से लदी पिकअप वैन गड्ढे में पलट गई है। जैसे ही इस घटना की जानकारी लोगों तक पहुंची वहां लोगों ने लूट मचा दी। लोग जैसे-तैसे पिकअप गाड़ी के ऊपर चढ़कर मुर्गा लूटने लगे। इसका वीडियो भी बना लिया गया, जो अब खूब वायरल हो रहा है। मामला तेघरा थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा चौक यात्री पड़ाव के पास का है। बताया जा रहा है कि पिकअप वैन पर मुर्गा लोड कर भागलपुर ले जाया जा रहा था। तभी अचानक एक बाइक सवार के सामने आ जाने से चालक ने संतुलन खो दिया और पिकअप अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा पलटी। हालांकि हादसा में किसी की घायल होने की सूचना नहीं है।

इसकी खबर मिलते ही इधर-उधर से गुजरने वाले लोग देखते ही देखते वहां जमा हो गए। मना करने के बावजूद गाड़ी से मुर्गा लूटते रहे। जब तक थाना के लोग आए तब तक करीब 300 मुर्गा लोगों ने झपट लिए।

मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि सुबह 9 बजे के करीब गड्ढे में गाड़ी पलटने की सूचना मिलते ही 5 मिनट में हम लोग पहुंच गए, लेकिन तब तक बड़ी संख्या में मुर्गे की लूट हो चुकी थी। बचे हुए मुर्गों को हमने किसी तरह बचाया। बाद में JCB बुलाकर ग्रामीणों के सहयोग से गाड़ी निकाली गई।

Share This Article