NEWSPR डेस्क। 15 अगस्त को जहां देश आजादी कि खुशियां मन रहा था. वही कानून के रखवाले ने एक बड़ी गलती कर दी यहाँ पुलिसवालों ने तिरंगे को उल्टा फहरा दिया गया। जिसमें केसरिया रंग नीचे और हरा रंग ऊपर थे। और तो और थानाध्यक्ष सहित वहां मौजूद तमाम पुलिसकर्मी और अन्य लोगों ने उल्टे झंडे को सलामी दे रहे थे।
उल्टे झंडे को फहराने की घटना सैंकड़ों मोबाइल के जरिए सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया। इसी बीच किसी ने पुलिसकर्मियों को जानकारी मिली जिसके बाद आनन फानन में तिरंगे को तुरंत नीचे उतारा और उसे फिर से सीधा कर वापस फहराया गया।
उल्टा तिरंगा फहराने का वीडियो सामने के बाद लखीसराय एसपी ने इसे गंभीरता से लिया है। और पुलिसकर्मी सहित थानाध्यक्ष से भी पूरे मामले में स्पष्टीकरण देने को कहा।