भागलपुर गर्मी से बेहाल भागलपुर वासियों को बड़ी राहत मिली, जब अचानक मौसम ने करवट ली और तेज़ हवा के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई दिनभर तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना रहा था, जिससे उमस और चिलचिलाती धूप ने लोगों को परेशान कर रखा था दोपहर बाद अचानक तेज़ हवाओं के साथ आसमान में बादल छा गए और कुछ ही देर में ज़ोरदार बारिश शुरू हो गई इस बारिश से तपती सड़कों पर ठंडक छा गई और लोगों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई.
शहरवासी जो धूप से बचने के लिए छाते लेकर बाहर निकले थे, वही छाते अब उन्हें बारिश से बचाते नजर आए बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई और वातावरण कुछ हद तक ठंडा हो गया। मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटे में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है अचानक हुए इस मौसम परिवर्तन ने न केवल गर्मी से राहत दी, बल्कि लोगों को मानसून की शुरुआती झलक भी दिखा दी लोगों का कहना है कि यह बारिश किसी संजीवनी से कम नहीं थी। किसानों को भी इससे उम्मीद की किरण दिखाई दी है, क्योंकि अब खरीफ की बुआई के लिए अनुकूल मौसम बन सकता है।