ब्योमकेश मिश्रा, चंदनकियारी
चंदनकियारी: चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत सिल्फोर पंचायत के फतेपुर गांव में एक टाटा कंपनी के कर्मी का रविवार को कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद, उसके घर के सभी सदस्यों का लिया सैंपल जांच के बाद निगेटिव आया है। निगेटिव जांच रिपोर्ट आने के बाद चंदनक्यारी की मेडिकल टीम, मरीजों के परिजन एंव आमलाबाद ओपी क्षेत्र के पड़वा फतेहपुर के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
निगेटिव आने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ श्रीनाथ ने कहा फतेहपुर में संक्रमित के सभी पांच सदस्यों का सैंपल जांच के बाद सभी का निगेटिव आया है। इसकी सूचना उनके परिजनों को दे दी गयी है। चिंता की कोई बात नहीं है फिर भी सभी सदस्यों का घर में रहना ठीक रहेगा, जब तक धनबाद में भर्ती संक्रमित का सैंपल जांच दोबारा निगेटिव ना आ जाए। इसके अलावा ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनके स्वास्थ्य जांच के बारे में जानकारी ली गयी। इस दौरान उनको हर वक्त मार्क्स का प्रयोग तथा सोशल डिस्टेंस रखने एवं साबुन से हाथ धोने की सलाह दी गयी।