पटाखे की एक चिंगारी ने उजार डाली आशियाना.. देखते ही देखते पूरा घर धू-धूकर कर जल गया…

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क । जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र में एक घर में पटाखे की चिंगारी से आग लग गई। देखते ही देखते पूरा घर धू-धूकर जलने लगा। बताया जा रहा है की दिवाली की रात बच्चे घर के बाहर पटाखा जला रहे थे, तभी पटाखें से निक्ली हल्की सी चिंगारी घर के उपर चली गई चुकी घर झोपड़ी का था.. इस लिए आग तेजी से फैलनें लगा और देखतें-देखतें आग पूरे घर में फैल गया। हालाकि इस दौरान लोगों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक देर हो गई थी और पुरा घर जल चुका था।. परिजनों की मानें तो 90 बोरा सीमेंट, एक पैशन प्रो गाड़ी, चैकी, पंखा सहित अन्य सामग्री रखी गई थी, जो जल गई है।.

आप को बतादें कि घटनां औरंगाबाद के मदनपुर थाना क्षेत्र के मदनपुर सीआरपीएफ कैंप के सामने शनिवार को दीपावली की देर रात बच्चे पटाखा फोड़ रहे थे, तभी अचानक पटाखा फूटते ही एक हल्की चिंगारी घर में जा गिरी। इस दौरान घर का कोइ सदस्य कुछ समझ पाता उससे पहले चिंगारी पूरी आग में तब्दील हो गई। जब जल रहे घर के आसपास रहने वाले लोगों की नजर पड़ी तो लोग पानी लेकर जलते घर की तरफ दौड़े। लोग जलते हुए घर पर लगातार पानी फेंक रहे थे। इस दौरान लोगों ने फायर बिग्रेड वालों का फोन भी किया।

Share This Article