पंचायत चुनाव को लेकर कैबिनेट बैठक में कुल 17 एजेंडों पर लगी मुहर

Patna Desk

Patna Desk: बिहार में कोरोना और बारिश के मौसम के चलते पंचायत चुनाव टलने को लेकर आज नीतीश कैबिनेट की एक महत्‍वपू्र्ण बैठक बुलाई गई थी. ये बैठक करीब 12.15 से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शुरु किया गया. इस बैठक में सभी मंत्री विभागीय सचिव के चैंबर से वीसी के माध्यम से कैबिनेट की बैठक से जुड़े.

आपको बता दें, इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. बताया जा रहा है कि पंचायतों का कार्यकाल 15 जून को खत्म हो रहा है. ऐसे में पंचायतों में परामर्शी समिति की नियुक्ति होगी. पंचायती राज विभाग के एजेंडा में कहा गया है कि यदि किसी कारण से ग्राम पंचायत का आम निर्वाचन कराना संभव नहीं हो तो उक्त अवधि के अवसान पर ग्राम पंचायत भंग हो जाएगी. ग्राम पंचायत में निहित सभी शक्ति और कृतियों का प्रयोग या संपादन ऐसी परामर्श समिति द्वारा की जाएगी जिसे राज्य सरकार अधिसूचना द्वारा गठित करें. पंचायती राज मंत्री ने कहा कि संविधान में यह नियम है कि पांत साल से अधिक पंचायतों का कार्यकाल नहीं बढ़ाया जा सकता है. बिहार कैबिनेट ने परामर्शी समिति बनाने का निर्णय लिया है. अब इस प्रस्ताव को राज्यपाल के पास भेजा जायेगा. समिति में कौन-कौन लोग होंगे इस पर बाद में निर्णय होगा.

वहीं, आज की कैबिनेट बैठक में कुल 17 एजेंडों पर मुहर लगी है. जिनमें सबसे महत्वपूर्ण पंचायतों को लेकर था.

Share This Article