गया में हुई एक अनोखी शादी, 12 सौ किलोमीटर दूर से चलकर आया दूल्हा

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार के गया में एक ऐतिहासिक शादी हुई हैं जहां एक दृष्टिबाधित दुल्हन से 12 सौ किलोमीटर पैदल चल कर दूल्हे ने शादी की। ये शादी विष्णुपद मंदिर में शुक्रवार को हुए जहां जोड़े ने सात फेरे लिए और सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा कर एक-दूसरे के हो गए. ये शादी विष्णुपद मंदिर प्रांगण में पुरे रीती रिवाज और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कराई गई. शादी के बाद वर-वधू पक्ष को कई गणमान्य लोगों ने नवदंपती को आशीर्वाद दिया.

आपको बता दे कि दुल्हन जिनका नाम पिंकी हैं उसका दूल्हा गोपाल 1200 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र के नागपुर से अपने परिजनों के साथ शादी करने पहुंचा था. दरअसल पिंकी की मां देहरादून के एक स्कूल में काम करती थी और पिंकी जन्म से ही दृष्टिबाधित थी और अपनी मां के साथ देहरादून में ही रहती थी.

स्कूल में ही पिंकी ने 12वीं तक की पढ़ाई ब्रेल लिपी से की थी. पिंकी के दृष्टिबाधित होने के कारण उसकी मां परेशान रहती थी और उनका कहना था की उसकी बेटी से कौन शादी करेगा. इसी दौरान नागपुर के गोपाल के स्‍वजनों से पिंकी की मां की भेंट हुई. इसके अलावा गोपाल भी दृष्टिबाधित है और वह भी खुद ब्रेल लिपी से पढ़ाई करता था और नागपुर में दुकान चलाता था. इस अनोखी शादी की चर्चा पूरे इलाके में है और हर कोई नवविवाहित जोड़े के शुखद भविष्य की कामना कर रहा है.

Share This Article