NEWSPR DESK- भागलपुर जिले के नाथनगर प्रखंड अंतर्गत एक ऐसा गांव जहां आज भी रोड और नाला के अभाव में गांव के लोगों का जनजीवन त्रस्त है। जबकि नगर निगम ये अंतर्गत आने वाला वार्ड नंबर 10 में यह बस्ती शाकम के नाम से जाना जाता है, और भागलपुर शहर से मात्र 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जहां बरसात के दिनों में यह बस्ती पूरी तरह जल मग्न हो जाता है। क्योंकि पानी निकासी के लिए यहां कोई नाला नहीं है और ना ही पक्की सड़क है। इस बस्ती में पानी जमा हो जाने के कारण काफी दुर्गंध होता है जिसे आम जनजीवन प्रभावित होती है।
वही बच्चे भी स्कूल जाने में असमर्थ हो जाते हैं। वही यहां रहने वाले लोगों को इस जल जमाव के कारण अनेक प्रकार के बीमारियों का डर बना रहता है। यहां के रहने वाले लोगों का कहना है बरसात के मौसम से तीन से चार महीने तक हम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पानी में घुसकर अपने रोजाना के कामों को करना पड़ता है और इस जल जमाव के कारण अनेक प्रकार के जहरीले जीवो का डर भी बना रहता है। साथ ही साथ ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि यहां के वार्ड पार्षद से नाले निर्माण के लिए गुहार भी लगाई लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। जबकि वार्ड पार्षद का घर बगल में ही है। ग्रामीणों ने अपनी व्यथा को बताते हुए यह भी कहा कि यहां के ही एक व्यक्ति ने रोड और नाला निर्माण कराने को लेकर हम लोगों से हजारों रुपए ऐठ लिए लेकिन अभी तक ना तो नाला का निर्माण कराया गया और न ही रोड बनाया गया।