NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद में छिटपुट हिंसा के बीच पहले चरण के पंचायत चुनाव के लिये वोटिंग संपन्न हो गया। वोटिंग के दौरान जिले के उन्थु गांव के बूथ संख्या 48, 49 और 50 पर ग्रामीणों और पुलिस के बीच हाथापाई हो गई जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अपनी ओर से हल्का बल प्रयोग किया । इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गये और पुलिस पर पथराव करने लगे ।
पुलिस ने एक ग्रामीण बिटन कुमार को जमकर पिटाई कर दी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया । बिटन कुमार की हालत गंभीर देखते हुए आनन-फानन में सदर अस्पताल से गांव में मेडिकल टीम बुलाया गया और प्राथमिक उपचार कराया गया। लेकिन बिटन कुमार की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
इधर परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि बिटन कुमार अपने घर के बाहर वोट देने के लिए बैठे हुए थे और पुलिस के द्वारा लाठी डंडे से उनकी जमकर पिटाई कर दी है। इससे उनको गंभीर चोटें आई है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में भी लिया है। इधर घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ और एसडीओ मौके पर पहुंच गए हैं और पूरे मामले की जांच में जुट गए।