भागलपुर जिला अंतर्गत अकबरनगर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव से एक दर्दनाक घटना सामने आई है गांव के 23 वर्षीय युवक इशांत कुमार उर्फ मिलन की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हो गई जब मिलन रोज की तरह दियारा क्षेत्र में अपनी गाय को चारा खिलाने गया था इसी दौरान अचानक तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर युवक की मौके पर ही मौत हो गई मृतक की पहचान श्रीरामपुर निवासी सुभाष राय के पुत्र इशांत कुमार के रूप में हुई है घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पत्नी बार-बार बेहोश हो जा रही है बता दें कि इशांत की शादी मात्र छह महीने पहले ही धूमधाम से हुई थी नवविवाहिता पत्नी को जैसे ही यह खबर मिली, वह बेसुध होकर गिर पड़ी ग्रामीणों ने उसे संभालने की बहुत कोशिश की लेकिन वह सदमे में बार-बार बेहोश हो जा रही है स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मिलन रोज सुबह उठकर मवेशियों की देखभाल करता था उसी क्रम में वह आज भी गया था, लेकिन किसे पता था कि यह उसकी जिंदगी का आखिरी दिन होगा जैसे ही घटना की जानकारी गांव में फैली,पूरे इलाके में मातम छा गया बड़ी संख्या में ग्रामीण मृतक के घर पहुंचकर शोक-संतप्त परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं.
घटना की सूचना मिलते ही अकबरनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया प्राथमिक जांच के बाद चिकित्सकों ने भी स्पष्ट किया है कि मौत आकाशीय बिजली गिरने के कारण हुई है इस दर्दनाक हादसे ने केवल मृतक के परिवार को बल्कि पूरे गांव को गहरे शोक में डाल दिया हैयह घटना भी एक चेतावनी की तरह है कि सावधानी न बरतने पर जानलेवा हादसे हो सकते हैं.