औरंगाबाद में करंट चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है.युवक की पहचान गोह थाना क्षेत्र के सरसोर गाव निवासी निवासी दिलीप यादव के रूप में की गई है. हादसा उस वक्त हुआ जब युवक सुबह अपने घर से निकाल कर सड़क पर टहल रहा था.
तभी 11 हजार वॉल्ट तार के चपेट में आ गया जिससे कि युवक की दर्दनाक मौत हो गई.मौत के बाद परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर मामले को किसी तरह शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया है.