सऊदी अरब नौकरी करने गए बाराबंकी के युवक की जलकर मौत, एजेंट ने दी थी धमकी, परिवार शव भारत लाने की लगा रहा गुहार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बाराबंकी उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से नौकरी के लिए दुबई गए युवक को वहां मौत हो गई। संदिग्ध मौत पर परिजनों ने दुबई भेजने वाले एजेंट पर पूरे पैसे न मिलने पर हत्या करने का आरोप लगाया है। परिजनों ने विदेश मंत्रालय से संपर्क कर मामले में कार्यवाही और शव भारत लाए जाने की गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार टिकैत नगर कोतवाली क्षेत्र के फत्तापुर कला गांव के निवासी गुफरान नौकरी की तलाश में एजेंट के माध्यम से दुबई गया था। लेकिन 6 महीने बीतने के बाद फोन पर गुफरान की जल कर मौत की सूचना मिली, जिससे परिवार में मातम का माहौल है। परिजन दुबई भेजने वाले एजेंट के खिलाफ कार्यवाही और गुफरान का शव भारत लाने की मांग कर रहे हैं।

मृतक गुफरान के पिता जाकिर के अनुसार दरियाबाद थाना क्षेत्र के कुशफर गांव निवासी एजेंट जान मोहम्मद ने गुफरान को दुबई भेजा था। वहां कफील नाम के शख्स के पास चाय गहआ बनाने की नौकरी देने के एवज में 1 लाख 56 हजार रुपए में सौदा तय किया था।। एजेंट जान मोहम्मद ने 1 लाख 20 हजार रुपए लेकर प्रक्रिया के बाद 19 मार्च 2022 को गुफरान को दुबई भेज दिया और बाकी के 36 हजार रुपए नौकरी मिल जाने पर देने का वाजदा किया। लेकिन गुफरान के दुबई जाने के बाद उसे किसी सुनसान इलाके में बकरी चराने का काम मिला था। इस पर गुफरान ने पिता से वापस भारत बुलाने की गुजारिश की। उधर एजेंट जान मोहम्मद अपने बकाया रुपए लेने का दबाव बना रहा था। इस पर पिता ने सऊदी अरब में चाय गहआ बनाने के बजाए उसे बकरी चराने की नौकरी पर आपत्ति जताई और एजेंट के खिलाफ दरियाबाद थाने में शिकायत की थी।

पिता जाकिर के अनुसार दारियाबाद पुलिस की मौजूदगी में दो महीने अंदर एजेंट जान मोहम्मद से गुफरान को दुबई से वापस लाने पर समझौता हुआ था। लेकिन कुछ दिन बीतने पर जान मोहम्मद ने 29 अप्रैल को घर जा कर बकाया 36 हजार रुपए की मांग करने लगा। साथ ही अभद्रता करते हुए सियाराम, मोहम्मद सब्बीर, संतोष और अन्य गांव वालों के सामने पैसे न मिलने पर गुफरान को सऊदी अरब में अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। इसके 6 महीने बाद दुबई में जल कर गुफरान की मौत की जानकारी मिली।

6 महीने बीतने के बाद परिजनों को गुफरान के साथ रह रहे ड्राइवर ने 13 सितंबर को फोन कर उसकी मौत की सूचना दी। पिता जाकिर ने बताया कि तमाम प्रयासों के बाद भारतीय एंबेसी से मिली फोटो और जानकारी में सऊदी अरब के दसमा रोड़, अल–दावादमी में खेत के अंदर बने एक कमरे में गुफरान की लाश जली हुई अवस्था में पाई गई। पिता का आरोप है कि सऊदी अरब गुफरान कमाने गया था, वहां उसके साथ धोखा हुआ है। पिटाई का विरोध करने पर उसे जलाकर मार डाला गया। पिता ने बताया की बेटे गुफरान के शव को भारत लाने और मामले में जांच कर कार्यवाही की जाए, जिसके लिए पुलिस अधीक्षक मांग है। टिकैतनगरं कोतवाली इंस्पेक्टर संतोष सिंह ने बताया कि मामला अंतरराष्ट्रीय होने के कारण कार्यवाही यहां से नही हो सकती, इसलिए पीड़ित ने एंबेसी से संपर्क किया है।

Share This Article