लोदीपुर थाना के समीप एक मोटरसाइकिल सवार युवक को हाइवा ने कुचला

Patna Desk

भागलपुर में लोदीपुर थाना के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया जिससे कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई मरने वाले की पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि पुलिस की मदद से उन्हें मायागंज अस्पताल भेज दिया गया है। मामला, लोदीपुर थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर है। जहां पर हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि ट्रक भागलपुर के तरफ से गोराडीह की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान गोराडीह के तरफ से आ रहे हैं बाइक सवार युवक का मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई।

जिसके बाद ट्रक के अंदर चला गया। ट्रक के बीच वाला पहिया उनके सिर पर चढ़ गया। जिसके कारण उसकी मौके पर मौत हो गई। इधर घटना के बाद लोगों की भीड़ जुटी सड़क जाम करने को तैयारी था। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाया। जिसके बाद मामला शांत हुआ। इधर, पुलिस ने डेड बॉडी को मायागंज अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल मृतक युवक का पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है बताया जा रहा है कि मृतक रेपो कंपनी का एजेंट है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। उसके मोबाइल पर कंपनी के कुछ कर्मचारी फोन कर रहे थे। इधर पुलिस ने बाइक और ट्रक को जप्त कर लिया है मृतक के डेड बॉडी मायागंज अस्पताल भेजकर उसकी पहचान और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

Share This Article