कैंसर रोग से ग्रसित युवक ने तंग होकर फंदे से झूल कर कि अपनी जीवन लीला समाप्त

Patna Desk

भागलपुर मदारगंज सनहौला के अमडंडा थाना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है मदारगंज का रहने वाला राजेंद्र शाह का 32 वर्षीय पुत्र महेश कुमार शाह ने फंदे से झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, कई महीनो से कैंसर रोग से ग्रसित थे जिसके चलते उसकी आर्थिक स्थिति भी काफी दयनिय हो गई थी, महेश तकरीबन 10 वर्षों से दिल्ली में मजदूरी का काम किया करता था वह 9 महीने से कैंसर से ग्रसित हो गया था उसके बाद वह अपने घर मदारगंज सनहौला आकर अपने परिवार के साथ रह रहा था, लेकिन कैंसर रोग के चलते उसकी आर्थिक स्थिति काफी देनी हो गई थी जिससे वह काफी तंग रहता था, आर्थिक तंगी से परेशान होकर जब घर में कोई नहीं था तो वह फंदे से झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, महेश की शादी 2020 में राखी देवी से हुई थी, जिससे 6 महीने की एक बेटी और 2 साल का एक बेटा है महेश कुमार शाह पहले अपने कैंसर बीमारी का इलाज भागलपुर में कर रहा था जब इस स्थिति दैनिक होने लगी तब वह देवघर एम्स में दिखाए फिर भी वह ठीक नहीं हो रहा था तो फिर वह पटना एम्स में अपना इलाज कर रहा था कई महीनो से कैंसर से पीड़ित होने के चलते उसके आर्थिक स्थिति काफी दानी हो गई थी वह आर्थिक स्थिति से तंग आकर सुन घर में फंदे से झूल गया इस मामले को लेकर महेश कुमार शाह का छोटा भाई उमेश कुमार शाह ने बताया कि हम लोग पटना एम्स उन्हें ले जाने वाले थे पैसे का इंतजाम करने हम और मेरी दीदी बाहर निकले थे.

घर में कोई नहीं था जब आकर देख तो वह फंदे से झूला मिला उसे नीचे उतारा गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी इस घटना का पता जब अमडंडा थाना को चला तो वह सब को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है महेश अपने पीछे पत्नी राखी देवी और 2 साल का बेटा और 6 महीने की बेटी को छोड़कर चला गया महेश तीन भाई में सबसे बड़ा भाई था मंजिले भाई का नाम शिव शंकर शाह और छोटे भाई का नाम उमेश कुमार सहायता वही पिता राजेंद्र शाह किसानी का काम किया करते हैं। इस घटना से पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है इस मामले को लेकर जब अमडंडा थाना के थाना अध्यक्ष रवि कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कैंसर से पीड़ित महेश कुमार शाह ने आर्थिक तंगी के चलते फांसी से झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली उनके शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Share This Article