डेस्क – बिहार चुनाव प्रचार प्रसार जोरो पर हैं और बीते मतदान के चरण के बाद ईवीएम मशीन लेकर जाते वक़्त सड़क हादसे में घायल हुआ एक जवान। घटना नालंदा जिले की हैं जब मतदान ख़तम होने के बाद जवान ईवीएम मशीन लेकर लौट रहा था तभी अचानक वहां दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घायल जवान ने दुर्घटना के बाद प्रशासन से मदद की गुहार लगाईं हैं । जिले के हिलसा विधानसभा से 52, 52 क और 55 बूथ पर 7 नवम्बर को मतदान होगा, मतदान के बाद ईवीएम लेकर लौट रहे वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया और पानी भरे गड्ढे में चल गया था, जिसके बाद चुनाव आयोग के निर्देश के बाद पुनर्मतदान कराया जा रहा है. घायल जवान ने सरकार से मदद की गुहार लगाईं है. आपको बता दे की बिहार का आखिरी और तीसरा चरण कल यानी की 7 नवंबर को होना हैं. बिहार चुनाव के परिणाम का इंतजार सभी को बहुत बेसब्री से हैं और देखना होगा की इस बार बिहार में किसकी सरकार बनेगी.