गया में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात — चार अपराधियों ने ताबड़तोड़ चलाई गोलियां

Jyoti Sinha

गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के बैरागी मोहल्ले में मंगलवार की शाम अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। यह वारदात पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका फुटेज अब सामने आया है। वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि चार बदमाश हथियारों से लैस होकर पहुंचे और युवक के सामने पिस्टल तान दी। इसके बाद एक-एक कर उस पर ताबड़तोड़ चार गोलियां दाग दीं, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद सभी आरोपी फरार हो गए।

घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। मृतक की पहचान बैरागी मोहल्ला निवासी उपेंद्र पासवान के 19 वर्षीय पुत्र सुभम कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि वह किसी काम से घर से बाहर निकला ही था कि घात लगाए अपराधियों ने उसे नजदीक से गोली मार दी।

स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक के पिता उपेंद्र पासवान का मोहल्ले के ही एक युवक से पिछले पांच वर्षों से विवाद चल रहा था। परिजनों ने पुराने विवाद को लेकर इस हत्या के पीछे उसी रंजिश का हाथ होने की आशंका जताई है।

घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया।

नगर पुलिस अधीक्षक रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। परिजनों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और हर कोण से मामले की जांच की जा रही है।

Share This Article