NEWSPR डेस्क। भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बैकटपुर गांव की रहने वाली रेशमी कुमारी ने प्रेम प्रसंग से जुड़े पारिवारिक विवाद के बाद अजगैबीनाथ धाम के अगुवानी पुल के समीप गंगा नदी में छलांग लगा दी। हालांकि मौके पर मौजूद नाविकों और स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता से युवती की जान बचा ली गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और गंगा से बाहर निकाली गई युवती को तत्काल इलाज के लिए रेफर अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवती की हालत स्थिर बताई है। युवती रेशमी कुमारी ने बताया कि चार वर्ष पूर्व उसकी शादी दुधैला गांव निवासी सुशांत यादव से हुई थी।
पारिवारिक विवाद के चलते सास द्वारा घर से निकाल दिए जाने के बाद वह मानसिक रूप से बेहद परेशान हो गई थी। इसी तनाव में आकर वह अजगैबीनाथ धाम के अगुवानी गंगा घाट पहुंची और आत्महत्या के इरादे से नदी में छलांग लगा दी। सौभाग्य से नाविकों और ग्रामीणों ने समय रहते उसे डूबने से बचा लिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है और पारिवारिक विवाद व आत्महत्या के प्रयास से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।