NEWSPR डेस्क। आरा में अपराधियों ने फिर से शनिवार देर रात एटीएम मशीन काट कर कैश चोरी करने की घटना को जाम दिया है। इस बार चोरों ने कलाकारी दिखाते हुए SBI की पूरी एटीएम मशीन ही चोरी कर ली। जिसके बाद ATM से कैश निकाला और एटीएम को फेंक कर फरार हो गए।
यह घटना जिला मुख्यालय के नवादा थाना क्षेत्र के धोबीघाटवां के पास SBI के एटीएम में हुआ। शनिवार देर रात गैस कटर से ATM मशीन काटकर चोरों ने उसमें से करीब 21 लाख कैश निकाल लिया। जिसके बाद एटीएम को फेंक दिया और निकल गए। बताया जा रहा कि चार लोगों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है।
एसपी विनय तिवारी के नेतृत्व में पुलिस अपराधियों को चिह्नित करने में लगी है। इसके लिए डीआइयू को भी लगाया गया है। पैसा लोंडिग करने वाली एजेंसी से भी पूछताछ चल रही है। जिससे की नकदी लोडिंग व चोरी गए नकदी का सही मिलान हो सके। एटीएम लूट की घटना लगातार हो रही। पुलिस प्रशासन पर इसका कोई लगाम नहीं है। कभी कभी पुलिस फिर भी अपराधियों के मंसूबों को नाकामयाब कर देती। लेकिन ज्यादातर इस तरह की घटना पुलिस के नाक के नीचे हो जाती।