Aaj Ka Panchang: जान‍िए 23 मई 2022 सोमवार का पंचांग और शुभ मुहूर्त

Patna Desk

NEWSPR DESK– 23 मई 2022, दिन सोमवार, ज्येष्ठ मास, कृष्ण पक्ष, अष्टमी तिथि 11.34 बजे तक फिर नवमी तिथि, शतभिषा नक्षत्र 22.22 तक फिर पूर्व भाद्रपद नक्षत्र लग जाएगा. चंद्रमा- कुंभ राशि में और सूर्य – वृष राशि में विराजमान है.

अभिजित मुहूर्त – 11.51 से 12.45 बजे तक रहेगा. इस दौरान आप कोई भी महत्वपूर्ण या कोई शुभ काम करना चाहें तो कर सकते हैं. राहुकाल का समय 07.09 से 08.52 बजे तक रहेगा.

राहुकाल में माना जाता है क‍ि महत्वपूर्ण या शुभ काम करने से बचना चाह‍िए. द‍िशा शूल रहेगा पूर्व. इसल‍िए पूर्व द‍िशा की यात्रा करने से बचें.

Share This Article