फाल्गुन शुक्ल पक्ष त्रयोदशी दिन-12:39 उपरांत चतुर्दशी
श्री शुभ संवत-2078,शाके-1943, हिजरी सन-1442-43
सूर्योदय-05:58
सूर्यास्त-05:59
सूर्योदय कालीन नक्षत्र
-मघा उपरांत पूर्वाफाल्गुन ,योग-धृति , करण-तै
सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य -मीन , चंद्रमा-सिंह, मंगल-मकर ,बुध-कुम्भ , गुरु-कुम्भ,शुक्र-मकर ,शनि-मकर,राहु-वृष,केतु-वृश्चिक
चौघड़िया-
सुबह 06.01 से 7.30 बजे तक
लाभ सुबह 07.31 से 9.00 बजे तक
अमृत सुबह 09.01 से 10.30 बजे तक
काल सुबह 10.31 से 12.00 बजे तक
शुभ दोपहर 12.01 से 1.30 बजे तक
रोग दोपहर 01.31 से 03.00 बजे तक
उद्वेग दोपहर 03.01 से 04.30 बजे तक
चर शाम 04.31 से 06.00 बजे तक
लाभ राहुकाल 12 से 3 1:30 तक।
उपायः गणेश जी को दूर्वा चढ़ाएं।
आराधनाः ॐ गं गणपतये नमःखरीदारी के लिए
शुभ समयः शाम 04.31 से 06.00 बजे तक लाभ
दिशाशूल-ईशान कोण एवं उत्तर