Aaj Ka Panchang 19 October 2021 : शरद पूर्णिमा आज, जानें ग्रह नक्षत्र की चाल, शुभ और अशुभ मुहूर्त

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आज (मंगलवार) 19 October 2021 का पंचांग : 19 अक्टूबर 2021, मंगलवार का दिन महत्वपूर्ण है. इस दिन शाम को चतुर्दशी की तिथि का समापन हो रहा है. इसके बाद पूर्णिमा की तिथि आरंभ होगी. इस पूर्णिमा की तिथि को शरद पूर्णिमा, के नाम से भी जाना जाता है.मंगलवार का दिन हनुमान जी को भी समर्पित है.

आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी की तिथि है. पंचांग के अनुसार इस दिन उत्तराभाद्रपद नक्षत्र है. चंद्रमा इस दिन मीन राशि में गोचर कर रहा है. इस दिन व्याघात योग का निर्माण हो रहा है.

आज का पंचांग 

विक्रमी संवत्: 2078
मास पूर्णिमांत: आश्विन
पक्ष: शुक्ल
दिन: मंगलवार
तिथि: चतुर्दशी – 19:05:43 तक
नक्षत्र: उत्तराभाद्रपद – 12:13:14 तक
करण: गर – 06:34:23 तक, वणिज – 19:05:43 तक
योग: व्याघात – 20:37:34 तक
द्रिक ऋतु: शरद

सूर्य और चंद्रमा का समय-

सूर्योदय – 6:28 AM
सूर्यास्त – 5:43 PM
चन्द्रोदय – Oct 19 5:20 PM
चन्द्रास्त – Oct 20 5:55 AM

आज का शुभ मुहूर्त-

अभिजीत मुहूर्त- दोपहर 11 बजकर 43 मिनट से 12 बजकर 29 मिनट तक।
विजय मुहूर्त- दोपहर 02 बजे से 02 बजकर 45 मिनट तक।
निशिथ काल- मध्‍यरात्रि 11 बजकर 41 मिनट से 12 बजकर 31 मिनट तक।
गोधूलि बेला- शाम 05 बजकर 36 मिनट से 06 बजे तक।
अमृत काल- सुबह 07 बजकर 08 मिनट से 08 बजकर 50 मिनट तक।
रवि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 06 बजकर 24 मिनट से दोपहर 12 बजकर 13 मिनट तक।

आज के अशुभ मुहूर्त-

राहुकाल- दोपहर 03 बजे से 04 बजकर 30 मिनट तक।
यमगंड- सुबह 09 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक यमगंड।
गुलिक काल- दोपहर 12 बजे से 01 बजकर 30 मिनट तक।
दुर्मुहूर्त काल- सुबह 08 बजकर 41 मिनट से 09 बजकर 26 मिनट तक इसके बाद रात्रि 10 बजकर 50 मिनट से 11 बजकर 41 मिनट तक।
भद्राकाल- शाम 07 बजकर 03 मिनट से अगले दिन 06 बजकर 25 मिनट तक।
पंचक काल- पूरे दिन।

Share This Article