Aaj Ka Panchang 8 October 2021 : आज इस समय ही करें खरीददारी, आपके लिये रहेगा शुभ, जानें आज के लिये शुभ और अशुभ मुहूर्त

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आज (शुक्रवार) 08 अक्टूबर 2021 का पंचांग :

आश्विन शुक्ल पक्ष द्वितीया दिन में 01:18 उपरांत तृतीया

श्री शुभ संवत -2078, शाके-1943, हिजरी सन-1442-43

सूर्योदय-06:11

सूर्यास्त-05:49

सूर्योदय कालीन नक्षत्र-स्वाति उपरांत विशाखा  योग,विष्कुम्भ उपरांत प्रीति,कौ.-करण उपरान्त गर

सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य-कन्या,चंद्रमा-तुला,मंगल-कन्या,बुध-तुला,गुरु-मकर,शुक्र-वृश्चिक,शनि-मकर,राहु-वृष,केतु-वृश्चिक

चौघड़िया-

प्रात: 06:00 से 07:30 तक चर

प्रातः 07:30  से 09:00 तक लाभ

प्रातः 09:00 से 10:30 बजे तक अमृत

प्रातः10:30 बजे  से 12:00 बजे तक काल

दोपहरः 12:00 से  01:30   बजे तक  शुभ

दोपहरः 01:30 से  03:00   बजे तक  रोग

दोपहरः 03:00  से 04:30  बजे तक उद्वेग

शामः   04:30 से  06:00 तक चर

 

उपायः नवरात्र में माता दुर्गाजी को शहद को भोग लगाने से भक्तो को सुंदर रूप प्राप्त होता है व्यक्तित्व में तेज प्रकट होता है।

आराधनाः ॐ सौम्यरुपाय विद्महे वाणेशाय धीमहि तन्नौ सौम्यः प्रचोदयात् ॥

खरीदारी के लिए शुभ समयःदोपहरः12:00 से  01:30   बजे तक लाभ

राहु काल: 10:30 से 12:30 बजे तक.

दिशाशूल- नैऋत्य  एवं पश्चिम

Share This Article