News PR Live
आवाज जनता की

Aaj Ka Rashifal 22 December 2021: वृश्चिक राशिवालों के लिये नौकरी में परिवर्तन के योग बन रहे हैं, आप भी जानें क्या कहती है आपकी राशि

- Sponsored -

- Sponsored -

मेष-आज का दिन अनेक चुनौतियों से भरा रहेगा. कार्यों में अनचाही रुकावटों का भी सामना करना पड़ सकता है. आजीविका से जुड़े लोग कार्यों को पूरा करने के लिए अधीनस्थों और सहयोगियों की मदद करें.  व्यापारी वर्ग दूसरों को अपनी बातों से मना कर कई कार्यों को कर पाने में सफल होंगे, पूर्व का अटका हुआ कोई कार्य पुनः शुरू हो सकता है. हेल्थ में लगातार कार्य का दबाव शारीरिक थकान देने वाला होगा, उपाय में कार्यों पर ब्रेक लेकर आराम करना चाहिए जिससे आप रिफ्रेश महसूस करेंगे. जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखें, कार्य को पूर्ण करने में उनकी सलाह काम आएगी.

वृष – मन अशान्त रहेगा। किसी अज्ञात भय से परेशान हो सकते हैं। रहन-सहन कष्टमय हो सकता है। जीवनसाथी का साथ मिलेगा। क्रोध के अतिरेक से बचें। बातचीत में संयत रहें। स्वास्थ्‍य के प्रति सचेत रहें। आत्‍मविश्वास से लबरेज रहेंगे। स्‍वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा। नौकरी में तरक्‍की के मार्ग प्रशस्‍त होंगे।

मिथुन : आज आपको काम में निश्चित रूप से सफलता मिलेगी, परंतु इसमें विलंब हो सकता है. प्रयत्न जारी रखें. आपकी आर्थिक योजनाओं में थोड़े विघ्न आएंगे लेकिन बाद में सारे काम आसानी से बन जाएंगे. ऑफिस में सहकर्मियों का पूरा सहयोग मिलेगा. परिवार में आनंद का वातावरण बना रहेगा.

कर्क-आज के दिन स्वयं में ताज़गी व प्रसन्नता का अनुभव करेंगे. ऑफिशियल कार्यों को लेकर भी मानसिक तनाव रहने वाला है, ध्यान रहें इसका असर सहकर्मियों पर बेवजह क्रोध करके न निकालें.  व्यापार को बढ़ाने के लिए अगर कोई लोन अप्लाई किया है तो आज उस दिशा में कुछ सकारात्मक सूचना मिलने की संभावना दिखाई दे रही है.उच्च शिक्षा के विद्यार्थी वर्ग को संतुष्ट परिणाम मिलने में संशय रहेगा. हेल्थ  में स्किन संबंधित रोग या फंगल इंफेक्शन को लेकर सचेत रहने की आवश्यकता है. घर के लोगों की ज़रूरतों को पूरा करना पहली प्राथमिकता है, वहीं दूसरी ओर अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण रखें.

सिंह- मन अशान्त हो सकता है। परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जा सकते हैं। वस्त्रों एवं वाहन के रखरखाव पर खर्च बढ़ सकते हैं। सुस्वादु खानपान में रुचि बढ़ेगी। स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें। क्षणे रुष्टा-क्षणे तुष्टा के भाव रहेंगे। मित्रों का सहयोग मिलेगा। सुखद समाचार मिलेगा।

कन्या : आपकी शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहने से आपको लाभ होगा. व्यापार और नौकरी करने वाले लोगों को आर्थिक लाभ हो सकेगा. अधिकारी आपसे खुश रहेंगे इसलिए आपकी पदोन्नति हो सकती है. विवाहोत्सुक लोगों के लिए समय अनुकूल है. मित्रों से लाभ होने होगा. किसी रमणीय स्थान पर घूमने जा सकेंगे. आप वैवाहिक जीवन का संपूर्ण आनंद प्राप्त कर सकेंगे.

- Sponsored -

- Sponsored -

तुला-आज के दिन जल्दबाजी में कोई भी फैसला न लें, वहीं दूसरी ओर यदि धन पर्याप्त मात्रा में हो तो बीमा पॉलिसी में निवेश करना फायदेमंद हो सकता है. ऑफिशियल स्थिति की बात करें तो कार्य करने से पीछे नहीं हटना चाहिए, क्योंकि कठोर मेहनत ही प्रमोशन तक ले जा सकती है. मेडिकल क्षेत्र से संबंधित व्यापार करने वालों के लिए दिन मुनाफे भरा रहेगा. सेहत में कफ संबंधित रोग परेशानी का कारण बन सकते हैं इसलिए ठण्डे चीजों से परहेज करें. परिवार के सदस्यों पर बेवजह का क्रोध न करें. पड़ोसी यदि आर्थिक मदद की उम्मीद लेकर आते हैं, तो मदद करने में पीछे नहीं हटना चाहिए.

वृश्चिक- नौकरी में परिवर्तन के योग बन रहे हैं। पदोन्नति के अवसर भी मिल सकते हैं। किसी दूसरे स्थान पर जाना हो सकता है। जीवनसाथी को स्वास्थ्‍य विकार हो सकते हैं। रहन-सहन कष्टमय रहेगा। आत्मविश्वास भरपूर रहेगा। स्वभाव में चिड़चिड़ापन हो सकता है। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा।

धनु : कुछ खराब प्रसंग, बीमारी या उग्र स्वभाव के कारण आप मानसिक अस्वस्थता अनुभव करेंगे. आपको क्रोध पर नियंत्रण में रखने की सलाह दी जाती हैं. अवैध प्रवृत्ति तथा नए संबंध के कारण आपकी परेशानी बढ़ सकती है. आज कहीं अनावश्यक जगह खर्च हो सकता है. आपका किसी के साथ विवाद हो सकता है.

मकर-आज के दिन मानसिक परेशानियों से व्यथित न हो वहीं किसी तरह का निर्णय लेने में असमंजस की स्थिति बनी रहेगी. ऑफिस में कुछ नया काम करने को मिल सकता है हो सकता है किसी नये सहकर्मी कि जिम्मेदारी भी दे दी जाएं उसे सहजता के साथ ग्रहण करना चाहिए. व्यापारियों को प्लानिंग के अनुसार ही कार्य करना चाहिए, साथ ही कम्यूनिकेशन यानी अपने संपर्कों को दूषित न होने दें. कान में दर्द को लेकर परेशान रहेंगे यदि अधिक देर तक ईयर फोन का यूज करते हैं तो अलर्ट रहें.परिवार सहित मिलकर क्षमतानुसार किसी जरूरतमंद को दान कर सकते हैं उनका आशीर्वाद आपके लिए कारगर साबित होगा.

कुंभ- आत्मसंयत रहें। क्रोध एवं आवेश के अतिरेक से बचें। शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी। सन्तान की ओर से सुखद समाचार मिल सकता है। परिश्रम की अधिकता रहेगी। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। नौकरी में कार्यक्षेत्र में परिवर्तन की सम्भावना बन रही है। आरम्भिक कठिनाइयां बढ़ सकती हैं।

मीन-आज के दिन किसी अनजाने पर अत्यधिक भरोसा करना हानि पहुंचा सकता है, इसलिए परेशानियों को शेयर करने से पहले एक बार अवश्य विचार कर लेना चाहिए. नौकरी पेशा से जुड़े लोग पेंडिंग कार्यों को पूरा करने की कोशिश करें, उच्चाधिकारी कार्यों की समीक्षा कर सकते हैं.व्यापारियों को लाभ होता दिखाई दे रहा है, लेकिन वह व्यापारी विशेष अलर्ट रहें जिनका कोई सरकारी कार्य अटका हुआ है. ग्रहों की स्थितियों को देखते हुए सलाह दी जाती है कि यदि आप सिगरेट का सेवन करते हैं तो तत्काल रूप से छोड़ दें सेहत के लिए बेहतर होगा.घर के कीमती सामानों पर भी पैनी निगाह रखें.

 

 

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.