Aaj ka Rashifal 8 November 2021 : जानें किन राशिवालों के लिये आज कौन सा रंग है शुभ, क्या कहती है आपकी राशि

Patna Desk

NEWSPR डेस्क :

मेष : यदि आपका मन कुछ दिनों से किसी काम में अटका हुआ था और उसमे आगे का कोई रास्ता नहीं निकल पा रहा था तो आज किसी रिश्तेदार के द्वारा इसमें सहायता की जाएगी.
यात्रा सफल रहेगी. रोमांस में सफलता मिलेगी, प्रसन्नता रहेगी. स्वयं के ही प्रयासों से जनप्रियता एवं मान-सम्मान मिलेगा.

शुभ रंग : संतरी

शुभ अंक : 9

वृष : आज का दिन पारिवारिक जीवन के लिए पहले की तुलना में बेहतर रहेगा. हालाँकि कुछ बातो को लेकर आपसी मतभेद सामने आएंगे लेकिन यदि आपने संयम से काम लिया तो बात आगे नही बढ़ पाएगी.उपहार मिल सकता है. संतान की चिंता दूर होगी. अप्रत्याशित खर्च होंगे. तनाव रहेगा.

शुभ रंग : हरा

शुभ अंक : 1

मिथुन : यदि आप सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में काम कर रहे है तो लाभ में रहेंगे. बॉस भी आपके काम से खुश होंगे और कुछ नए प्रोजेक्ट भी हाथ में आएंगे.अप्रत्याशित लाभ होगा. यात्रा होगी. व्यावसायिक अथवा निजी काम से सुखद यात्रा हो सकती है. पठन-पाठन में रुचि बढ़ेगी.

शुभ रंग : सफेद

शुभ अंक : 8

कर्क : यदि विवाह हो चुका है तो आपकी पत्नी और माँ के बीच नोकझोंक होने की संभावना है. व्यापार में नए ग्राहक तो जुड़ेंगे लेकिन पुराने ग्राहक आपसे छिटक भी सकते हैदूसरों पर विश्वास हानि देगा. कार्य में बाधा होगी. पत्नी से आश्वासन मिलेगा. स्वयं के निर्णय लाभप्रद रहेंगे. मानसिक संतोष, प्रसन्नता रहेगी.

शुभ रंग : स्लेटी

शुभ अंक : 7

सिंह : सरकारी अधिकारी आज के दिन थोड़ा सावधान रहे और कुछ भी ऐसा कार्य ना करे जिससे आपकी छवि को नुकसान हो अन्यथा बात बिगड़ सकती है.घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी. वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है. व्यवसाय ठीक चलेगा. लाभ होगा.

शुभ रंग: केसरी

शुभ अंक: 6

कन्या : यदि आप शेयर बाजार में काम करते है तो आज उसमें लाभ मिलेगा लेकिन वह संतोष दायक नही होगा. इस दौरान नया निवेश करने से बचें.प्रसन्नता रहेगी. धनार्जन होगा. रोजगार में उन्नति एवं लाभ की संभावना है. लाभदायक समाचार मिलेंगे.

शुभ रंग : नीला

शुभ अंक : 4

तुला : पिता का स्वास्थ्य खराब रह सकता है. यदि उन्हें पहले से ही कोई गंभीर बीमारी है तो आज के दिन डॉक्टर के संपर्क में रहे ताकि कोई समस्या ना हो.सतर्कता से कार्य करें. संतान के व्यवहार से सामाजिक प्रतिष्ठा में कमी आ सकती है.

शुभ रंग : पीला

शुभ अंक : 9

वृश्चिक : विद्यार्थियों का ध्यान पढ़ाई से हटकर अन्य कामो में लगेगा और वे उसी में ही अपना करियर बनाने का विचार करेंगे. हालाँकि किसी भी काम को शुरू करने से पहले अपने सीनियर्स की राय अवश्य ले.

शुभ रंग : गुलाबी

शुभ अंक : 5

धनु  : यदि विवाह हो चुका है तो आपके जीवनसाथी को कोई नयी जॉब या नया काम मिल सकता है जिससे दोनों की आर्थिक स्थिति बेहतर बनेगी. यदि आप भी जॉब करते है तो दोनों मिलकर कुछ नया शुरू करने का विचार भी कर सकते है ताकि भविष्य सुरक्षित रहे.

शुभ रंग : भूरा

शुभ अंक : 3

मकर : दोपहर में मन में बेचैनी रह सकती है जिस कारण मन किसी काम में नहीं लग पाएगा लेकिन यदि आपने संयम से काम लिया तो स्थिति संभल जाएगी. बेचैनी को दूर करने के लिए ध्यान लगाने का प्रयास करेंगे तो बेहतर परिणाम मिलेंगे.

शुभ रंग : ग्रे

शुभ अंक : 2

कुंभ : प्रेम संबंध में है तो आपका प्रेमी आपसे सहायता की उम्मीद करेगा लेकिन आप उसमे अक्षम रहेंगे. इस कारण दोनों के बीच रिश्तों में तनाव उत्पन्न होगा और बहसबाजी भी हो सकती है.स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न करें. पठन-पाठन में रुचि बढ़ेगी.

शुभ रंग : महरून

शुभ अंक : 7

मीन : यदि आप प्रेम संबंध में है तो आज के दिन पार्टनर से कोई ऐसी बात ना कहे जो बाद में चलकर आपके लिए दुविधा पैदा करे. किसी भी चीज़ को शेयर करते समय उसके आगे के परिणामो का अनुमान अवश्य लगा ले।

शुभ रंग : आसमानी

शुभ अंक : 6

Share This Article